रोजगार मेले में 28 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा कुल 28 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 57 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में जिला रोजगार सहायता अधिकारी चन्द्र कान्त सिंह एवं कार्यालय के मेला प्रभारी अधिकारी प्रशांत तथा मेला प्रभारी मारूफ अहमद व कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मेले में कैरियर काउंसलिग का कार्य के.के.कुशवाहा, अनुदेशक द्वारा किया गया। यह जानकारी सहायक निदेशक, सेवायोजन प्रयागराज ने दी है।
What's Your Reaction?