‘हैप्पी स्कूल’ पहल के तहत रोटरी क्लब ने बांटे डेस्क-बेंच, स्टेशनरी और टॉफियां
रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने गल्ला बाजार प्राथमिक विद्यालय में डेस्क-बेंच व स्टेशनरी बांटकर 'हैप्पी स्कूल' पहल को बढ़ावा दिया।

(जैनुल आब्दीन)
प्रयागराज। रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने गल्ला बाजार स्थित आदि हिन्दू प्राथमिक विद्यालय को 'हैप्पी स्कूल' बनाने की दिशा में एक और सार्थक कदम उठाया। क्लब की ओर से विद्यालय को 25 डेस्क और बेंचें प्रदान की गईं। इस पहल को रोटेरियन नीरज अग्रवाल और अमृता अग्रवाल द्वारा प्रायोजित किया गया।
सिर्फ फर्नीचर ही नहीं, क्लब ने बच्चों के लिए स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, रबड़, शार्पनर, क्रेयन, साथ ही चिप्स और टॉफियां भी वितरित कीं। इसके अलावा ऋतु कमल अग्रवाल द्वारा प्रायोजित रुमाल और साबुन भी छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दिए गए।
यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी क्लब के सतत योगदान का हिस्सा है, जो बच्चों को बेहतर शैक्षिक माहौल और संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में प्रेरक पहल है।
What's Your Reaction?






