रितेश और जेनेलिया देशमुख की ‘वेड’ ने कई सारे अवार्ड्स के साथ ‘महाराष्ट्रचा फेवरेट कौन’ में मारी बाजी

रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख आजकल सातवें आसमान में है, उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। पिछले साल रिलीज हुई उनकी मराठी फिल्म ‘वेड’ का शानदार प्रदर्शन अभी भी चालू है।

जनवरी 19, 2024 - 12:13
 0  20
रितेश और जेनेलिया देशमुख की ‘वेड’ ने कई सारे अवार्ड्स के साथ ‘महाराष्ट्रचा फेवरेट कौन’ में मारी बाजी
रितेश और जेनेलिया देशमुख की ‘वेड’ ने कई सारे अवार्ड्स के साथ ‘महाराष्ट्रचा फेवरेट कौन’ में मारी बाजी

हाल ही में ‘वेड’ फिल्म ने ‘महाराष्ट्रचा फेवरेट कौन’ अवार्ड समारंभ में कई अवार्ड प्राप्त कीये। इतने सारे अवार्ड्स के साथ की रितेश और जेनेलिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शेयर करते ही वायरल हो गई। उनके फैंस इन दोनों की जोड़ी को और उनको फिल्म को मिली इन सफलता से काफी गदगद हैl  इस तस्वीर में जेनेलिया लाल कलर की साड़ी में नजर आ रही है जबकि रितेश ब्लू कलर के ब्लेजर में नजर आ रहे हैं। दोनों कई सारे अवार्ड पा कर काफी खुश लग रहे हैं। आप भी इस तस्वीर को नीचे देख सकते हैं। 

यह रही एक लंबी लिस्ट उस कैटेगरीज की जिसके लिए ‘वेड’ फिल्म को अवार्ड्स मिले हैं:

सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (मुंबई फ़िल्म कंपनी)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (रितेश देशमुख)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता महिला (जेनेलिया देशमुख)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुष (रितेश देशमुख)
सर्वश्रेष्ठ गीत (अजय-अतुल द्वारा 'सुख कलाले')
सर्वश्रेष्ठ गायक पुरुष (अजय-अतुल 'वेद तुझ' के लिए)
सर्वश्रेष्ठ गायिका महिला (श्रेया घोषाल 'सुख कलाले' के लिए)
वर्ष का लोकप्रिय चेहरा (जेनेलिया देशमुख)
स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर (रितेश देशमुख)

एक ही फिल्म के लिए इतने सारे अवार्ड प्राप्त करना एक बहुत बड़ी बात है और इसे हम बहुत बड़ी सफलता भी कह सकते हैं। रितेश और जेनेलिया देशमुख ने ‘वेड’ फिल्म के लिए जो कड़ी मेहनत की है उसे देखते हुए तो वह इन अवॉर्ड्स के बेशक हकदार है। हम कामना करते हैं कि, रितेश और जेनेलिया आगे भी इस तरह से नई-नई फिल्में बनाते रहे, हमारा मनोरंजन करते रहे और ऐसे ही सफलता प्राप्त करते रहे। रितेश और जेनेलिया के बारे में अधिक अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow