डाक टिकटों पर उतरा रामराज्य: श्रीराम जन्मभूमि से लेकर रामायण प्रसंगों तक दिखी सांस्कृतिक छवि

रामायण और श्रीराम मंदिर से जुड़े डाक टिकटों के जरिए देश-दुनिया में संस्कृति और विरासत का संदेश फैल रहा है।

अप्रैल 6, 2025 - 19:57
 0  13
डाक टिकटों पर उतरा रामराज्य: श्रीराम जन्मभूमि से लेकर रामायण प्रसंगों तक दिखी सांस्कृतिक छवि
डाक टिकटों पर उतरा रामराज्य: श्रीराम जन्मभूमि से लेकर रामायण प्रसंगों तक दिखी सांस्कृतिक छवि

अहमदाबाद : #भारतीयडाकविभाग ने #श्रीराम और #रामायण से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को डाक टिकटों पर दर्शाकर एक अनूठी सांस्कृतिक पहल की है। #अयोध्या में #श्रीराममंदिर के निर्माण के साथ ही डाक टिकटों के माध्यम से भगवान राम की महिमा अब दुनिया भर में पहुँच रही है।

उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने जानकारी दी कि 18 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर आधारित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किए गए। इन टिकटों में भगवान श्रीराम, हनुमान, गणेश, जटायु, केवटराज और माता शबरी के चित्रों को दर्शाया गया है। इन्हें सोने की वर्क और चंदन की सुगंध से युक्त बनाया गया है, साथ ही अयोध्या की मिट्टी और सरयू जल का भी इनमें उपयोग किया गया है।

टिकटों पर अंकित चौपाई – “मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवउ सो दसरथ अजिर बिहारी” – राष्ट्र के कल्याण का संदेश देती है। यह टिकटें फिलहाल अहमदाबाद जीपीओ स्थित फिलेटली ब्यूरो में उपलब्ध हैं।

पोस्टमास्टर जनरल यादव ने बताया कि इससे पहले भी, 22 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के तुलसी मानस मंदिर में रामायण के 11 महत्वपूर्ण प्रसंगों पर आधारित स्मारक डाक टिकटों का सेट जारी किया था। इनमें सीता स्वयंवर, राम वनवास, भरत मिलाप, केवट संवाद, शबरी संवाद, हनुमान-सीता संवाद, राम सेतु निर्माण, रावण वध और रामराज्याभिषेक जैसी झलकियाँ शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, 5 अगस्त, 2020 को भूमि पूजन के समय श्रीराम मंदिर के प्रतिरूप पर आधारित एक विशेष कस्टमाइज्ड डाक टिकट भी जारी किया गया था।

श्री यादव ने यह भी कहा कि, “डाक टिकट सिर्फ संचार का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और इतिहास के संवाहक हैं।” डाक विभाग का प्रयास है कि नई पीढ़ी को इन टिकटों के माध्यम से भारतीय विरासत से जोड़ा जाए।

इन डाक टिकटों के माध्यम से रामायण की गाथा अब विदेशों में पत्रों पर लगकर विश्व के विभिन्न हिस्सों तक पहुँच रही है, जहाँ रामायण और श्रीराम के आदर्शों की झलक लोगों को प्रेरणा देती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow