रक्तदान से ऊर्जा और युवा बने रहने का मंत्र: डॉ. सूर्यकान्त ने IMA भवन में किया प्रेरणादायक संबोधन
रक्तदान शिविर में डॉ. सूर्यकान्त ने रक्तदान के लाभ गिनाए, कहा- यह जीवन बचाने के साथ युवावस्था बनाए रखता है।

डॉ. सूर्यकान्त ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों को साझा करते हुए कहा,
"एक यूनिट रक्त देने से 4-5 लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से शरीर कमजोर नहीं होता, बल्कि नई ऊर्जा मिलती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। नियमित रक्तदान करने वाला व्यक्ति लंबे समय तक युवा और सक्रिय बना रहता है।"
उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को वर्ष में दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए, जिससे वह स्वयं भी स्वास्थ्य लाभ पा सके और दूसरों के जीवन में रोशनी ला सके।
इस मौके पर मराठी समाज के संस्थापक अध्यक्ष उमेश कुमार पाटील ने भी संबोधित करते हुए कहा,
"राज्यपाल श्री राम नाईक जी 2014 से 2019 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे और उन्होंने यहां के हर वर्ग के लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई। आज भी उत्तर प्रदेश के लोग उन्हें सम्मान और स्नेह से याद करते हैं।"
शिविर को सफल बनाने में IMA ब्लड बैंक के डॉ. मनीष, मुकुल तोमर, अन्नू सिंह, प्रग्रेशा खंखार, श्रद्धा और विशाल का विशेष योगदान रहा, जिनका मराठी समाज की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
What's Your Reaction?






