पूर्व प्रधानमंत्री स्व.rajiv gandhiकी शहादत दिवस पर किया याद , राजीव गांधी सूचना क्रान्ति के जनक:अशफाक
प्रयागराज। सिकंदरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सदस्य अशफाक अहमद के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस पर उनके चित्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस मौके पर डा.जगत नारायण सिंह ने कहा कि राजीव गांधी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की

राजनीतिक विरासत को ही नहीं संभाला बल्कि देश को तकनीक व वैश्विक बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किए।उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने इंटरनेट की सुविधा,कंप्यूटर,राइट टू इनफार्मेशन,पेशा कानून,देश में शिक्षा के लिए विकास को शिखर तक ले जाना चाहते थे।राजीव गांधी ने भारत देश को विकसित देश और शिक्षित देश बनाकर गरीबों को भी उन्नत की ओर ले जाना चाहते थे उन्होंने कहा कि स्वर्गीय गांधी के व्यक्तित्व को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
रश्मिता दुबे ने कहा कि राजीव गांधी पंचायतों और नगर पालिकाओं को महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण के साथ एक तिहाई दर्जा दिलाने का व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व किया महिलाओं को उनकी प्रेरणा से सीख लेने की जरूरत है यही उनके लिए हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सदस्य अशफाक अहमद ने कहा कि राजीव गांधी ने सूचना क्रांति की बुनियाद रखी जिसने भारत को पूरी तरह से बदल दिया उन्होंने असम,पंजाब,मिजोरम, और दार्जिलिंग जैसे अशांत क्षेत्रों में शांति बहाल करने एवं इन्हें विकास के रास्ते पर वापस लाने के लिए कई समझौते किए उन्होंने कहा कि राजीव ने सबसे बड़ा काम 18 साल की उम्र में युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया।राजीव गांधी पंचायती राज व्यवस्था के जनक थे। कार्यक्रम में विनोद विश्वकर्मा,मोहम्मद सददाम समाजसेवी,अंजली,अंशिता,शिवप्रसाद प्रजापति,मोहम्मद शमीम प्रधान,राज नाथ यादव,बृजेन्द्र पटेल,मोहम्मद हफीज,मोहम्मद वसीम,अमनेश दुबे,मोहम्मद मजहर,मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद रऊफ,पवन पटेल, अखिलेश गौतम,सुरेन्द्र यादव, मोहम्मद फारूक सहित कई लोग उपस्थित रहे।