कर्मचारियों ने एनपीएस और यूपीएस के विरोध में "आक्रोश मार्च" निकालकर ओपीएस की मांग की
रायबरेली: "यूपीएस, एनपीएस गो बैक" जैसे नारों के साथ गुरुवार को हजारों कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग के लिए सड़कों पर उतरे। एनएमओपीएस और अटेवा के आह्वान पर कर्मचारियों और शिक्षकों ने एनपीएस और यूपीएस का विरोध करते हुए बाइक रैली निकाली।
काली पट्टी बांधकर विरोध जता चुके ये कर्मचारी विकास भवन से "आक्रोश मार्च" निकालते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
जिला संयोजक इरफान अहमद ने बताया कि मार्च में शिक्षकों, नर्सों, लेखपालों, सफाईकर्मियों समेत सभी ने हिस्सा लिया और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने कहा कि यूपीएस पर कोई सुधार चर्चा नहीं होने से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। जिला संरक्षक राजेश यादव और सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि 2 से 6 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया।
जिला कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्य और सरला वर्मा ने यूपीएस को छलावा बताते हुए कहा कि कर्मचारी अपने अंशदान से भी वंचित रहेंगे, इसलिए पुरानी पेंशन बहाली जरूरी है।
What's Your Reaction?