सघन मिशन इन्द्रधनुष(आईएमआई) 5.0 के तीसरे चरण का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया शुभारंभ
सघन मिशन इन्द्रधनुष(आईएमआई) 5.0 के तीसरे चरण की शुरुआत
शून्य से पाँच साल तक के 11,599 बच्चे तथा 2,899 गर्भवती के टीकाकरण का लक्ष्य
रायबरेली - सघन मिशन इन्द्रधनुष(आईएमआई) 5.0 के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह द्वारा जिला महिला अस्पताल में की | इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आईएमआई का पहला चरण अगस्त में और दूसरा चरण सितंबर में चला था | नियमित टीकाकरण के द्वारा 12 जानलेवा बीमारियों जैसे-टीबी, पोलियो, हेपेटाइटिसबी, खसरा, रूबेला, जापानी इंसेफेलाइटिस, निमोनिया, डायरिया, गलघोंटू, काली खाँसी, टिटनेस से बचाव के लिए 11 टीके लगाए जाते हैं | गर्भवती को टिटेनस और वयस्क डिप्थीरिया(टीडी) का टीका लगाया जाता है |
शून्य से पाँच साल् तक के जो बच्चे और गर्भवती किन्हीं कारणों से नियमित टीकाकरण से छूट जाते हैं उनका टीकाकरण करने के लिये आईएमआई अभियान चलाया जाता है | नौ से शुरू हुआ यह अभियान 14 अक्टूबर तक चलेगा | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.अरुण वर्मा ने जानकारी दी कि आईएमआई के तीसरे चरण में शून्य से पाँच साल के 11,599 बच्चे तथा 2,899 गर्भवती के टीकाकरण का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और हर बच्चे को टीका नई सुई से लगाया जाता है | | उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं | किसी भी तरह की कोताही न बरतें | टीका घर के समीप ही लगाया जा रहा है और इसको लगवाने में कोई रुपया भी खर्च नहीं होगा | उन्होंने कहा कि अभिभावक जब भी टीकाकरण के लिए आयें मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड अवश्य लेकर आयें और एएनएम दीदी को अवश्य दिखाएं |
इस मौके पर डॉ शरद कुशवाहा डिप्टी सीएमविश्व स्वास्थ्य संगठन, डॉ छोटेलाल यूनिसेफ के प्रतिनिधि वंदना त्रिपाठी, सहाना जमीर ,अनिरुद्ध शुक्ला तथा, जिला महिला अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा ।
What's Your Reaction?