रायबरेली के सलोन मे नही थम रही कोटेदार की मनमानी, कोटेदार पर 60 क्विंटल राशन डकारने का लगा आरोप
सलोन आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदारों की मनमानी थम नहीं रही
अनुराग द्विवेदी
रायबरेली:- सलोन आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदारों की मनमानी थम नहीं रही है। क्षेत्र के मटका गांव के लोगों ने कोटेदार की राशन की कालाबाजारी पकड़ी, जिसके बाद दुकान के निलंबन के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच में करीब 60 क्विंटल राशन डकारने का मामला पकड़ में आया है।
सलोन ब्लॉक क्षेत्र के मटका गांव के ग्रामीण मनोज कुमार, राम नरेश, सतीश कुमार, मालती देवी, कंचन आदि ने आईजीआरएस के माध्यम से कोटेदार शिवकांती देवी के खिलाफ राशन की कालाबाजारी की शिकायत की थी। डीएम के आदेश पर टीम ने गांव पहुंचकर राशन के स्टाक की जांच की। कोटेदार के घर के अंदर से 20 क्विंटल गेहूं और 40 क्विंटल चावल बरामद कर खतियारा गांव के कोटे की दुकान के सुपुर्द कर दिया गया था। यहीं से कार्डधारकों को राशन मिलेगा।
आपूर्ति निरीक्षक इंद्रपाल चौरसिया ने बताया कि डीएम के अनुमोदन के बाद कोटेदार शिवकांती देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
What's Your Reaction?