सर्वोच्च न्यायालय द्वारा rahul gandhi की सजा पर रोक लगायें जाने पर कांग्रेसियों में खुशी 

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा rahul gandhi की सजा पर रोक लगायें जाने पर कांग्रेसियों में खुशी 
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा rahul gandhi की सजा पर रोक लगायें जाने पर कांग्रेसियों में खुशी 

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एआईसीसी सदस्य अशफाक अहमद के आवास पर एक दूसरे को मिठाई। खिलाकर खुशी का इजहार किया इस मौके पर। कांग्रेस नेता डा. जगत नारायण सिंह ने न्यायालय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि। न्यायालय द्वारा सजा पर रोक लगाया जाना बुराई पर सच्चाई की जीत है।राहुल गांधी ने नफरत के खिलाफ जो आवाज बुलंद किया वह काबिले तारीफ है।

नफरत को हराकर आज मोहब्बत की जीत हुई है।जिन्होंने देश को एकजुट करने के लिए व देश में अमन चैन कायम रखने के लिए 3500 किलोमीटर की पदयात्रा किया जिससे भाजपा सरकार बौखला गई।एआईसीसी सदस्य अशफाक अहमद ने कहा कि। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आज नफरत पर मोहब्बत की जीत हुई है।जिससे साफ जाहिर होता है।कि राहुल गांधी एक निडर नेता है।जिन्होंने नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद की और मोहब्बत की दुकान खोली रश्मिता दुबे ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से जनता में खुशी की लहर देश की जनता समझ चुकी है कि भाजपा सरकार का षडयंत्र नाकाम हो गई। इस अवसर पर विनोद कुमार विश्वकर्मा,आरती राकेश,पवन कुमार पटेल,चंद्रभान विश्वकर्मा,एडवोकेट सुमित कुमार,राधेश्याम पांडे,मोहम्मद शमीम प्रधान,मोहम्मद सद्दाम,मोहम्मद फारुख,समीर गौतम,मोहम्मद यूसुफ,मोहम्मद वसीम,अमन दुबे,आदि लोग उपस्थित रहें।वही फूलपुर कस्बे में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमला कांत मिश्र,देवराज उपाध्याय,अनुपम कृष्ण द्विवेदी, पूर्व सभासद पदमधर द्विवेदी,शकील इदरीसी,अजय केशरी,आकाश केशरी ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है।