राधा कृष्ण भक्ति मंदिर में भव्य आरती और 56 भोग महोत्सव
श्री राधा कृष्ण भक्ति मंदिर में भव्य आरती, 56 भोग अर्पण और भक्तिमय संकीर्तन का आयोजन हुआ, भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कानपुर: गंगा बैराज के समीप राधा गोविंद धाम (सत्संग भवन) के उद्घाटन के अवसर पर श्री राधा कृष्ण भक्ति मंदिर में भक्तिभाव से ओतप्रोत एक भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान श्री कृपालु जी महाराज की पालकी यात्रा, भजन-कीर्तन, संकीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
पालकी यात्रा में झूम उठे श्रद्धालु
उद्घाटन समारोह के तहत 12 फरवरी से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई थी। 14 फरवरी की सुबह भक्तों ने श्री कृपालु जी महाराज की पालकी यात्रा निकाली, जिसमें श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। यात्रा के दौरान श्री कृपालु जी महाराज द्वारा रचित भजनों का मधुर गायन किया गया, जिसने भक्तों का मन मोह लिया।
सत्संग भवन का उद्घाटन एवं भव्य आरती
पालकी यात्रा के पश्चात पूज्या डॉ. कुंजेश्वरी देवी जी ने राधा गोविंद धाम स्थित भव्य सत्संग भवन का उद्घाटन किया। सत्संगियों ने गुरुदेव की चरण पादुका का पूजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद श्री राधा कृष्ण एवं श्री गुरुदेव की भव्य आरती संपन्न हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्तिपूर्ण जयकारों के साथ भाग लिया।
56 भोग का विशेष आयोजन
आरती के पश्चात श्री राधा कृष्ण को 56 भोग अर्पित किए गए, जिसमें विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, फल, पंचामृत और पारंपरिक व्यंजन सम्मिलित थे। यह दिव्य आयोजन मंदिर परिसर में भक्तों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव लेकर आया।
सांस्कृतिक संध्या: भक्ति संगीत और नृत्य
भोग के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महिलाओं ने भक्ति कव्वाली की शानदार प्रस्तुति दी, जिसके बाद पुरुषों ने भी भक्तिमय गायन किया। श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर नृत्य कर श्री राधा कृष्ण और गुरुदेव को रिझाने का प्रयास किया। कुछ भक्तों ने अश्रुपूरित नेत्रों से अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए भावनात्मक भजन समर्पित किए।
संकीर्तन और भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन
सायं 4 बजे से पुनः संकीर्तन और भजन की श्रृंखला आरंभ हुई, जो रात्रि 7 बजे तक चली। इस दौरान भजन-कीर्तन में भक्तगण मंत्रमुग्ध होकर भक्ति रस का आनंद लेते रहे। अंत में सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सफलता के लिए मंदिर समिति को धन्यवाद दिया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस पावन आयोजन में कैलाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, गुड्डा चतुर्वेदी, किशन अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल, विकास खंडेलवाल, सुधाकर मिश्र, सुनील अग्रवाल, मनोज शुक्ल, भानु दीक्षित, जगत यादव, डॉ. धीरेंद्र सक्सेना और खीम गिरी गोस्वामी सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
भक्तों ने इस आयोजन को आध्यात्मिक उन्नति का पावन अवसर बताते हुए इस भव्य आयोजन को हर वर्ष इसी श्रद्धा के साथ मनाने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?






