PVR INOX में राम मंदिर का ऐतिहासिक उद्घाटन
आर एल पाण्डेय लखनऊ। भारत की अग्रणी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनॉक्स लि. ने 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर के ऐतिहासिक उद्घाटन के दौरान होने जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की स्क्रीनिंग अपने सिनेमा स्क्रीन्स पर करने की घोषणा की है। यह महत्वपूर्ण आयोजन भारत के लिये एक उल्लेखनीय सांस्कृतिक उपलब्धि है और देश में इसे लेकर बड़ा रोमांच है।

पीवीआर आइनॉक्स भारत के 70 शहरों में अपने 160 सिनेमाघरों में इस भव्य समारोह का लाइव प्रसारण आज तक चैनल के साथ करेगी। पूरे धार्मिक समारोह की लाइव स्क्रीनिंग दोपहर 11 से 3 बजे तक होगी। टिकट पीवीआर आइनॉक्स ऐप या वेबसाइट और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से बुक किये जा सकते हैं। ऐतिहासिक आयोजन को बड़े पर्दे पर देखने के लिये उत्सुक ज्यादा से ज्यादा लोग इस मौके का फायदा उठा सकेंगे। इस प्रसारण के टिकिट रु 100 के रहेंगे, जिसमे एक पेय पदार्थ के साथ पॉपकॉर्न का कॉम्बो उपलब्ध कराया जाएगा
पीवीआर आइनॉक्स लि. के को-सीईओ गौतम दत्ता ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए कहा, "इस तरह के भव्य एवं ऐतिहासिक अवसरों का अनुभव बड़े पैमाने पर किया जाना चाहिये। सिनेमा स्क्रीन्स देशभर में होने जा रहे उत्सव से जुड़ी भावनाओं को जीवंत कर देंगी। भक्तों को इस उत्सव के साथ सचमुच एक अनोखे तरीके से जोड़ना हमारे लिये खुशी की बात होगी। हमें उम्मीद है कि इससे मंदिर से जुड़े रोमांच को नई ऊर्जा मिलेगी। शुभ मंत्रों के उच्चारण और शानदार दृश्यों से भारत के समकालीन इतिहास के सबसे प्रतीक्षित क्षण का जादू बढ़ जाएगा। यादगार और मगन कर देने वाला सिनेमाई अनुभव देने के लिये हमारी प्रतिबद्धता मनोरंजन से कहीं बढ़कर है। और हमें अपने लोगों के साथ इस ऐतिहासिक क्षण को साझा करने का इंतजार है।’’
What's Your Reaction?






