विटामिन एंजेल्स इंडिया और सीएसजेएमयू ने एनीमिया से लड़ने के लिए प्रोजेक्ट अम्मा के तहत की साझेदारी"

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), कानपुर ने विटामिन एंजेल्स इंडिया (वीएआई) के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश में माताओं और किशोरियों में एनीमिया की समस्या को कम करना है

दिसंबर 18, 2024 - 15:50
 0  9
विटामिन एंजेल्स इंडिया और सीएसजेएमयू ने एनीमिया से लड़ने के लिए प्रोजेक्ट अम्मा के तहत की साझेदारी"

। इस साझेदारी के तहत शुरू किया गया प्रोजेक्ट अम्मा एनीमिया को एक स्वास्थ्य समस्या के साथ-साथ एक सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक मुद्दे के रूप में समझने और हल करने का प्रयास करेगा।

एनएफएचएस-5 के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 15 से 49 वर्ष की 50.4% महिलाएं एनीमिया से प्रभावित हैं। प्रोजेक्ट अम्मा भारत सरकार के एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में काम कर रहा है और महिलाओं तथा किशोरियों को आयरन-फोलिक एसिड सप्लीमेंट्स लेने के लिए जागरूक कर रहा है। यह प्रोजेक्ट समुदाय-आधारित जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभागों के बीच बेहतर समन्वय की दिशा में काम करेगा।

इस साझेदारी के अंतर्गत, वीएआई सीएसजेएमयू के स्नातकोत्तर छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेगा, जिसमें वे पोषण शिक्षा, डेटा संग्रहण और विश्लेषण जैसे कार्यों में शामिल होंगे। इसके साथ ही, सीएसजेएमयू और वीएआई समुदाय के सदस्यों, स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य हितधारकों के लिए प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित करेंगे, जो पोषण के बेहतर तरीकों को अपनाने और सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देंगे।

वीएआई के वरिष्ठ क्षेत्रीय तकनीकी निदेशक, डॉ. अशुतोष मिश्रा ने कहा, "यह समझौता शैक्षणिक और स्वास्थ्य हस्तक्षेपों के बीच महत्वपूर्ण कदम है। मिलकर हम एनीमिया का समाधान निकालेंगे और स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करेंगे।" सीएसजेएमयू के कुलपति, प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने इस साझेदारी को छात्रों को वास्तविक अनुभव प्रदान करने और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयासों को अकादमिक मजबूती देने के रूप में महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार यादव, रजिस्ट्रार और डॉ. संदीप कुमार सिंह, निदेशक, आईक्यूएसी, सीएसजेएमयू भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow