आगामी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस आयुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई
कानपुर - कानपुर नगर में चतुर्थ चरण के लोकसभा सामान्य निर्वाचन पर विभिन्न दलों के अतिविशिष्ट महानुभावों एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा अपर पुलिस आयुक्त अपराध विपिन कुमार मिश्रा, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर एवं कमिश्नरेट पुलिस प्रशासनिक, विभिन्न विभागों, वायुसेना के अधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय में गोष्ठी आहूत की गई, गोष्ठी में विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट महानुभावों के नगर आगमन पर रोड शो एवं प्रस्तावित जनसभाओं में सम्मलित होने वाले जनसमूहों की सुरक्षा / यातायात व्यवस्था/जनसुविधाओं के दृष्टिगत वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था करने व भारी वाहनों को सभा स्थल की ओर आने वाले मार्गों पर नो एंट्री के साथ ही वाहनों के मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण कक्ष स्थापन व रूट मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा रूट/सभास्थल के आसपास के मकानों पर रहने वालों व आगन्तुकों का सत्यापन कराने के साथ ही चलित शौचालय, पर्याप्त स्वच्छ पेयजल व्यवस्था/ प्रकाश व्यवस्था पर गहन मंथन एवं चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं को सम्बन्धित विभागों में आपसी समन्वय स्थापित कर ससमय पूर्ण करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में मार्गों को दुरस्त कराने एवं लटकते विद्युत के तारों को सही कराने हेतु लोक निर्माण विभाग, केस्कों अधिकारी को भी निर्देशित किया गया। गोष्ठी में कमिश्नरेट कानपुर नगर के सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त एवं ADM CITY श्री राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त, अपर नगर मजिस्ट्रेट, A.C.M. प्रथम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, केस्कों, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?