बारा तहसील में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस पर 152 प्रार्थना पत्र में एक का भी नहीं हुआ निस्तारण 

अक्टूबर 5, 2024 - 14:59
 0  12
बारा तहसील में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस पर 152 प्रार्थना पत्र में एक का भी नहीं हुआ निस्तारण 
बारा तहसील में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस पर 152 प्रार्थना पत्र में एक का भी नहीं हुआ निस्तारण 

लोहगरा बारा- प्रयागराज । शनिवार को बारा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी बारा  के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस समाधान दिवस पर कल 152प्रार्थना पत्र आये।

152 प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग से 75प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग 21, विकास विभाग से 21प्रार्थना पत्र विद्युत विभाग से 8प्रार्थना पत्र परिवहन विभाग 1से  चिकित्सा विभाग से 1प्रार्थना पत्र खाद्यान्न एवं रसद विभाग से 10प्रार्थना पत्र शिक्षा विभाग से 1पत्र मत्स्य विभाग नगर निगम 4 सिंचाई विभाग 2 बाल विकास विभाग शिक्ष विभाग 1समाज विभाग 4उप निबंधक से 1आज समाधान दिवस पर उपस्थित रहे एसीपी बारा संतलाल सरोज ने किया।

तहसीलदार, नायब तहसीलदार बारा व शंकरगढ़ खंड विकास अधिकारी एवं जसरा खंड विकास अधिकारी बारा विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद उर्फ श्यामू प्रकाश सिंह पटेल कानूनगो, सुभाष त्रिपाठी कानूनगो, रमाशंकर शुक्ल लेखपाल सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow