डॉक्टर एकादश ने इंजीनियर एकादश को हराकर मैत्रीपूर्ण उद्घाटन मैच में दर्ज की शानदार जीत
जैनुल आब्दीनडॉक्टर एकादश ने इंजीनियर एकादश को हराया, कायस्थ पाठशाला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सफल। जानिए मैच की पूरी जानकारी।"

प्रयागराज। कायस्थ पाठशाला क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कायस्थ पाठशाला क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन से पहले शुक्रवार को इंजीनियर एकादश और डॉक्टर एकादश के बीच एक मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। इस मैच में डॉक्टर एकादश ने 6 विकेट से जीत हासिल की।
मैच के पहले दिन केपी कॉलेज मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंजीनियर एकादश की पूरी टीम 16 ओवर में केवल 92 रन पर ढेर हो गई। अरिहंत ने 22, प्रवीण ने 13 और दिव्येश सविता ने 11 रन बनाए। डॉक्टर एकादश के गेंदबाज शिवेंद्र चौरसिया ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि चित्रांश ने 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके।
इसके जवाब में डॉक्टर एकादश ने 9.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया। धर्मेन्द्र सिंह ने 38 और निखिल सिंह ने 16 रन बनाए। इंजीनियर एकादश के गेंदबाज दिव्येश सविता ने 1 विकेट लिया, लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था।
मैच के उद्घाटन से पहले कायस्थ पाठशाला के सलाकार डॉ. रितुराज श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्व रणजी खिलाड़ी शिवाकांत शुक्ला, मेजर रंजीत सिंह और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सचिव गौरव श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि डॉ. श्रीवास्तव को बुके और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। आयोजन सचिव सोमेश्वर पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन समारोह में अरविंद श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, राम मिश्रा, अब्दुल मोमिन, फहीम सिद्दीकी, रानू यादव और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






