विधायक वाचस्पति के आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना प्रदर्शन

Sep 6, 2024 - 23:07
 0  12
विधायक वाचस्पति के आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना प्रदर्शन

बारा, प्रयागराज। विद्युत आपूर्ति रोके जाने से आक्रोशित ग्रामीण दो दिनों से कमला पंप कैनाल भोड़ी में भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के नेतृत्व में धरना व प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसको आज बारा विधायक वाचस्पति के आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया है। ज्ञात हो कि सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अमित सिंह द्वारा ग्रामीणों का विद्युत आपूर्ति रोके जाने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने दो दिनों से भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के जिला उपाध्यक्ष ऋषि पांडेय के नेतृत्व में धरना व प्रदर्शन कर रहे थे। जिसे आज विधायक बारा वाचस्पति द्वारा सहायक अभियंता अमित सिंह को फटकार लगाते हुए यह कहा की जब तक गांव में यूपीपीसीएल द्वारा विद्दूतीकरण नही हो जाता तब तक ग्रामीणों को सिंचाई विभाग द्वारा ही बिजली उपलब्ध करवाई जायेगी। और हर किसान को कनेक्शन लेने की भी बात कही जिस पर ग्रामीण राजी हो गए।  और अपना धरना व प्रदर्शन खत्म कर दिया। जिसमे मुख्य रूप भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के जिला उपाध्यक्ष ऋषि पांडेय, सावित्री नर्सिंग होम के संचालक विनोद त्रिपाठी, सुनील पटेल, अनिल, पटेल, विनय सिंह, विक्रमा दित्य सिंह, चंद्र मनी सिंह, मान सिंह,  शायमू कोल,श्यामू पासवान,रंजीत सिंह,पवन कुमार,शशिकांत, रामसुंदर,रामू,मोती लाल, अंजना,तन्नू,रन्नु,माधुरी, इंद्रकली,प्रभावती,अंकिता, रामरती,सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow