दस वर्षों में जो परिवर्तन हुआ उससे देश मजबूत हुआ:संजय भाटिया 

जैनुल आब्दीन प्रयागराज। फूलपुर लोकसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक फूलपुर लोकसभा केंद्रीय कार्यालय जॉर्ज टाउन क्लब में आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रयागराज प्रवास के दौरान उत्तर प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं करनाल हरियाणा के सांसद संजय भाटिया ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन 10 वर्षों में जो परिवर्तन आज दिखाई पड़ रहा है

मई 7, 2024 - 22:16
 0  15
दस वर्षों में जो परिवर्तन हुआ उससे देश मजबूत हुआ:संजय भाटिया 
दस वर्षों में जो परिवर्तन हुआ उससे देश मजबूत हुआ:संजय भाटिया 

उससे देश वास्तव में मजबूत हुआ है उन्होंने कहा कि पहले भी यूपीए सरकार में देश के सैनिक थे और उस समय जब पाकिस्तान गोली चलाता था तो हमारे देश के सैनिक सिर्फ बचाव करते थे क्योंकि उस समय हमारे देश के सैनिकों के हाथ यूपीए सरकार ने बांध रखे थे लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान की हर गोली का जवाब देश के सैनिक गोले के साथ दे रहे है और पाकिस्तान के अंदर घुसकर मार रहे है और कहा कि द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट थी यूपीए सरकार में हमारे सैनिकों के पास सिर्फ तीन दिन की गोला बारूद का स्टॉक रहता था लेकिन आज मोदी सरकार में सेना के पास 6 महीने तक का गोला बारूद स्टॉक है

हम चीन और पाकिस्तान के साथ एक साथ युद्ध लड़ने की ताकत रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यूपीए सरकार में अनाज को सड़ने दिया जाता था और सड़े हुए अनाज को शराब फैक्ट्री की कंपनियों को बेचकर कांग्रेस के नेता कमीशन खाते रहे और शराब फैक्ट्रीयों को लाभ पहुंचाते रहे लेकिन आज मोदी सरकार में अब अनाज सड़ते नहीं बल्कि इस देश के 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क दिया जाता है ताकि कोई देशवासी भूख सो न सके उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने देश में गुलामी की मानसिकता को पोषण किया है आज मोदी गुलामी से हर अंश से देश और देशवासियों को मुक्त करना चाह रहे हैं और कहा कि पहले की सरकार में जब महामारी आती थी तो हम दवा और वैक्सीन के लिए विदेशों पर निर्भर रहते थे लेकिन आज कोरोना जैसी महामारी में 80 देशों में हमने अपना वैक्सीन भेजा और पूरी दुनिया को कोरोना की महामारी से बचाने का काम किया

उन्होंने आगे कहा कि हम भारत माता की जय बोलने वाले लोग हैं इसलिए जब कोई भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाता है तो उससे कहीं ज्यादा जो लोग भारत में रहकर उनका सहयोग करते हैं उनसे ज्यादा नफरत करते हैं क्योंकि इस देश को आजाद करने के लिए जिन महापुरुषों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों को बलिदान कर दिया। उनके सपनों को हम कुचलने नहीं देंगे और जो भारत टुकड़े की बात करेगा उसको हम कुचल के रख देंगे उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं राष्ट्रद्रोहियों के खिलाफ भाजपा का महासंग्राम है इसलिए हमें अंतिम समय तक डटे रहना है और जब तक आखिरी वोट इवीएम पर पड़ न जाए तब तक चैन से नहीं बैठना है।बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने किया और सांसद संजय भाटिया का स्वागत किया।


मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में उन्होंने चुनाव से संबंधित तैयारियों की चर्चा की।बैठक में प्रमुख रूप से लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य,प्रवासी ओमप्रकाश तिवारी, एमएलसी निर्मला पासवान,जिला अध्यक्ष गंगा पर कविता पटेल, विधानसभा संयोजक संजय गुप्ता,प्रभारी अनुज कुमार परिहार,मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी,बृजेश त्रिपाठी,राघवेंद्र सिंह ,सचिन जायसवाल,आनंद सुदर्शन वैश्य, नीरज पांडे ,विवेक मिश्रा,आनंद जायसवाल,राजेश गोंड़ संजय श्रीवास्तव, आनंद दुबे,आदि कोर कमेटी के पदाधिकारी रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow