छात्र समागम में प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। एस.एस.खन्ना महिला महाविद्यालय के तत्वावधान में एलुमनाई एसोसिएसन द्वारा पुरा छात्र समागम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्या प्रो.लालिमा सिंह द्वारा स्वागत से हुआ। छात्राओं ने एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत एक्स्टेंपोर स्पीच तथा क्षणिका का आयोजन डॉक्टर शबनम परवीन द्वारा किया गया। जिसमें एक्स्टेंपोर स्पीच में यक्षवी, बुशरा तथा दिव्या एवं क्षणिका में नेहा, संध्या तथा नीलिमा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.वैभव अग्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ.ममता भटनागर ने किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्या प्रो. रचना आनंद गौड़, आइक्यूएसी समन्वयक प्रो. मंजरी शुक्ला, एलुमनाई एसोसिएसन की चेयरपर्सन डॉ. आरिफा बेगम, पुरा छात्रा संगठन की प्रेसिडेंट डा.रूपाली सेठी महाविद्यालय के डा.आलोक,डा. विनीता, डा.ज्योति, डॉ.ताहिरा, डा. रुचि, डा.सुमिता, डा. शुभ्रा, डा. मीना, डा. नीता, डा.निशि, डा.पार्थ, डा.सरिता, डा. रहमान, डा. बलदीप, जयशंकर, डा. शैलेन्द्र एवं डा.मृदानी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?