विद्यालय द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया

जैनुल आब्दीन प्रयागराज। जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल में कार्यरत सभी श्रमिकों के अथक परिश्रम व समर्पण को सम्मान देने के लिए विद्यालय द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

मई 1, 2024 - 18:07
 0  19
विद्यालय द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया
विद्यालय द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया


उनके दिन को विशेष बनाने का प्रयास विद्यालय के इको क्लब विभाग द्वारा किया गया जिसमें तिलक लगाकर व उन्हें मंचासीन कर उनका स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने अंग्रेजी भाषण, कर्णप्रिय गीत-संगीत,स्वरचित कविता,भावमय संदेशयुक्त प्लेकार्ड्स,मनोहारी चित्रों एवं पोस्टर निर्माण आदि के माध्यम विद्यालय में कार्यरत सभी श्रमिकों को अपनी कृतज्ञता प्रकट की। विद्यार्थियों ने 'शुक्रिया-शुक्रिया' स्वरचित गीत के गायन से उनकी निष्ठा व योगदान को नमन किया।

विद्यार्थियों ने श्रमिकों के अधिकार और हमारे दैनिक जीवन में श्रमिकों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। अपने नन्हें कदमों से विद्यालय में प्रवेश से लेकर एक परिक्व विद्यार्थी बनने तक उन सभी के प्रेम,कर्तव्यबोध व समस्त उत्तरदायित्वों को निरन्तर पूर्ण करते देखते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। आर्ट क्लब के सदस्यों द्वारा उनके योगदान का सम्मान करते हुए कार्ड प्रदान किया जिसे पाकर उनके चेहरे पर विशेष मुस्कान खिली।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुष्मिता कानूनगो ने सभी श्रमिकों को उनकी समर्पित सेवा व संस्थान के प्रति निष्ठा व परिश्रम से कार्य करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया व इसी प्रकार आगे भी कार्यशील रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि श्रम का सम्मान मात्र एक दिन के लिए ही नहीं अपितु सदा होना चाहिए और हमें स्वयं भी प्रतिदिन किसी न किसी रूप में श्रमदान अवश्य करना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow