फूलपुर से गठबंधन प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य ने शहर उत्तरी मे किया जनसम्पर्क
जैनुल आब्दीन प्रयागराज। लोकसभा फूलपुर से गठबंधन के उम्मीदवार अमरनाथ सिंह मौर्या ने आज शहर उत्तरी विधानसभा के जार्ज टाउन मोहल्ले मे

जनसम्पर्क कर समर्थन की अपील की।सपा प्रत्याशी ने कहा की भाजपा सरकार प्रयागराज शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा करके भूल गई। बरसात आते ही जलजमाव,टूटी सड़के,गायब होते हरे पेड़,चारों तरफ उड़ती धूल,सड़क किनारे कूड़े के अम्बार प्रयागराज शहर की पहचान बनते जा रहे हैं। शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने मे सरकारी बजट नाकाम साबित हो रहा है।सपा प्रत्याशी ने घर घर संपर्क कर देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए समर्थन मंगा।
जनसम्पर्क के दौरान एमएलसी डॉ मानसिंह यादव,पूर्व प्रमुख संदीप यादव,दान बहादुर मधुर, आर.एन.यादव,वजीर खां,मयंक श्रीवास्तव, कृष्ण राज यादव, सुरेश यादव, सचिन श्रीवास्तव, नाटे चौधरी,असगर अली अंसारी, संजीव यादव, कमलेश गुप्ता आसुतोष तिवारी,चाँद मोहम्मद,संदीप कटका,बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






