सात परीक्षार्थियों को उड़ाका दलों ने पकड़ा
जैनुल आब्दीन प्रयागराज।प्रो.राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 की परीक्षा शनिवार को प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ जिले के 219 परीक्षा केन्द्रों दो पालियों में नकलवीहिन एवं शुचितापूर्णं सम्पन्न करायी गयी। परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु आदेशित किया गया।

विश्वविद्यालय द्वारा उड़ाका दलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण के साथ साथ विश्वविद्यालय के परिसर में स्थापित हाईटेक नियंत्रण कक्ष से भी चारों जनपदों के परीक्षा केन्द्रों पर निरन्तर नजर रखी जा रही है। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया का स्वयं कुलपति द्वारा निरीक्षण एवं मार्गदर्शन किया जा रहा है। मंडल के दोनो पालियों में कुल 123706 (प्रथम पाली छात्र-43912/छात्राए-43949 एवं द्वितीय पाली छात्र-14501/छात्राए-21344) परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित हुये। जिसमें 371 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें एवं 07 छात्रों को उड़ाका दलों द्वारा अनुचित साधन प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।
What's Your Reaction?






