नवीनतम प्रयासों से ग्राम पंचायत को उत्कृष्ट बनाने वाली प्रधान को कमिश्नर ने किया सम्मानित
जैनुल आब्दीन बारा, प्रयागराज: प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट बनाने के लिए नौ प्रमुख थीम पर आवेदन मंगवाए थे। शंकरगढ़ ब्लाक के नीबी ग्राम सभा की महिला प्रधान शीला शुक्ला को 'स्वच्छता थीम' और 'पंचायत गृह कार्य' के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
हालांकि, अस्वस्थता के कारण शीला शुक्ला सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो पाई, लेकिन उनके प्रतिनिधि प्रधान राकेश शुक्ला ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर कमिश्नर, सीडीओ और जिला पंचायत अध्यक्ष बीके सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधानों को मिला यह सम्मान उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य का परिणाम है, जो दूसरों को प्रेरित करेगा और उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
What's Your Reaction?