प्रयागराज स्टेशन पर दुर्लभ प्रजाति के 108 कछुए छोड़कर भागे तस्कर
प्रयागराज से दुलर्भ प्रजाति के कछुओं से भरे बैग तस्कर छोड़कर भाग निकले। जीआरपी ने स्टेशन से 8 बैग में 104 कछुओं को बरामद किया है

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। प्रयागराज से दुलर्भ प्रजाति के कछुओं से भरे बैग तस्कर छोड़कर भाग निकले। जीआरपी ने स्टेशन से 8 बैग में 104 कछुओं को बरामद किया है। वन विभाग की टीम ने पहुंचकर कछुओं को अपने कब्जे में ले लिया और सभी कछुओं को गंगा में छोड़ दिया गया। त्योहारों पर एहतियात के तौर पर ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। फोर्स का मूवमेंट देख तस्कर 8 बैग में भरे कछुओं को लावारिस छोड़कर निकल गए।
What's Your Reaction?






