दलित बाहुल्य बस्ती के लोगों का अनशन, अतिक्रमण हटाने की मांग

प्रयागराज में चक मार्ग के अतिक्रमण के खिलाफ बस्ती के लोगों ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया।

अक्टूबर 25, 2024 - 22:38
 0  8
दलित बाहुल्य बस्ती के लोगों का अनशन, अतिक्रमण हटाने की मांग
दलित बाहुल्य बस्ती के लोगों का अनशन, अतिक्रमण हटाने की मांग

बारा, प्रयागराज। यमुनापार की तहसील बारा के अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्ती कोहोड़िया के निवासी एकमात्र चक मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए उप जिलाधिकारी बारा के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं। अनशन की मुखिया गुड्डी ने बताया कि वे सभी भूमिहीन खेतिहर मजदूर हैं, जो अपनी मेहनत से जीवन यापन करते हैं।

गुड्डी ने बताया कि चक मार्ग सत्यवान गुप्ता के घर के सामने से गुजरता है, जहां विपक्षी ने अवैध रूप से कच्ची दीवार खड़ी कर दी है। इससे विवाह समारोहों और अन्य आवश्यकताओं के लिए चार पहिया वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि कई बार उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः, उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में कानूनगो ने समाधान दिवस पर समस्या का निस्तारण किया, जिसके बाद अनशन समाप्त हुआ। अनशन में बस्ती की कई महिलाएं शामिल थीं, जैसे गुड़िया, अनीता, और शकुंतला देवी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow