ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अंधाधुंध प्रयोग के खिलाफ ज्ञापन, न्यायालय की हो रही है अवमानना 

तहसील के अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को दर्जनों अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को उप जिला अधिकारी फूलपुर दिग्विजय सिंह को सौंप कर डीजे के अंधा धुंध उपयोग पर चिंता व्यक्त

अक्टूबर 7, 2024 - 22:04
 0  11
ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अंधाधुंध प्रयोग के खिलाफ ज्ञापन, न्यायालय की हो रही है अवमानना 

फूलपुर, प्रयागराज। तहसील के अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को दर्जनों अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को उप जिला अधिकारी फूलपुर दिग्विजय सिंह को सौंप कर डीजे के अंधा धुंध उपयोग पर चिंता व्यक्त किया। बढ़ते ध्वनि प्रदूषण की ओर जिला अधिकारी का ध्यान उत्कृष्ट करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अंधा धुंध प्रयोग पर चिंता व्यक्त की। इस संबंध में शीर्ष न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का पालन नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में लगभग सभी तहसील दिवसों पर प्रार्थना पत्र दिए जाते हैं परन्तु सुनवाई नही की जाती बल्कि उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। अधिवक्ताओं ने तमाम आयोजन स्थलों पर अधिकारियों को जाकर स्वयं जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट, कमलेश मौर्य एडवोकेट,कुश कुमार एडवोकेट आदि शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow