गोंद लिए गांव मे चलाया स्वच्छता अभियान , गांव को कचरा मुक्त रखने के लिए प्रेरित किया 

Sep 26, 2024 - 22:01
 0  13
गोंद लिए गांव मे चलाया स्वच्छता अभियान , गांव को कचरा मुक्त रखने के लिए प्रेरित किया 

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज। प्रो.राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर ईकाई द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024” के क्रम हुए आज 26 सितम्बर को विवि कुलपति डा.अखिलेश कुमार सिंह के संरक्षकत्व और परिसर ईकाई कार्यक्रमाधिकारी डा.अतुल कुमार वर्मा के नेतृत्व में विवि द्वारा गोद लिए गाँव महुवारी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत स्वयंसेवकों द्वारा सर्वप्रथम गाँव के प्राथमिक विद्यालय में जाकर वहां के बच्चों के साथ स्वच्छता शपथ ली और उन्हें स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता के बारे में अवगत कराया गया तत्पश्चात उनके साथ स्वच्छता का अभियान भी चलाया गया जिसमे सभी स्वयंसेवकों एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके उपरांत गांव जाकर ग्राम वासियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में बताया गया और सम्पूर्ण गाँव को स्वच्छ और कचरा मुक्त रखने के लिए प्रेरित किया गया । उन्हें ये भी बताया गया कि हम सब के स्वस्थ जीवन के लिए इस अभियान में हमें कंधे से कंधा मिलाकर सामूहिक तौर अपना योगदान देना होगा। हमें खुद को घर और अपने आस पास के वातावरण को साफ़ सुथरा रखने का सतत प्रयास करना होगा । तत्पश्चात गाँव में स्वयंसेवकों द्वारा व्यापक स्तर पर स्वच्छता संबंधी कार्य भी किए गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow