भाजपा शासन में जनता महंगाई, बेरोजगारी और बुनियादी जरूरतों को लेकर परेशान : अशफाक
जैनुल आब्दीन
प्रयागराज भोपतपुर: ग्राम सभा में कांग्रेस सदस्य अशफाक अहमद की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें किसानों और मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। अहमद ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई, बेरोजगारी और जीवन रक्षक दवाइयों की बढ़ती कीमतों ने आम जनता को बेहाल कर दिया है। किसानों के लिए उर्वरक और बिजली महंगी हो गई है, जिससे खेती कठिन हो रही है। डीएपी की कमी से किसान परेशान हैं, लेकिन सरकार चुप है। कांग्रेस नेता देवराज उपाध्याय ने कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी है और समय रहते समाधान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन होगा।
What's Your Reaction?