स्वच्छता पखवाड़े पर युवाओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया  

Sep 24, 2024 - 15:31
 0  13
स्वच्छता पखवाड़े पर युवाओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया  
स्वच्छता पखवाड़े पर युवाओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया  

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस 24 सितम्बर 2024 राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर आज प्रो.राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज के अकादमिक परिसर-ए के सेमिनार कक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति डा.अखिलेश कुमार सिंह ने सभी स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए उन्हें समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से अपना योगदान देने की वकालत की। 

उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के बारे में बात करते हुए भी युवाओ को अपनी सेवाए देने के लिए प्रेरित किया। रासेयो विवि परिसर ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा.अतुल कुमार वर्मा ने इस दिवस के बारे में स्वयंसेवको को विस्तार से बताया। उन्होंने इसको समाज से जोड़ कर इसके विषय में जानकारी दी एवं इसके उद्देश्यो को बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवा समुदाय की सेवा करके राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी दे सकते है।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्वयंसेवक अर्णव ने स्वच्छता के विषय पर अपना व्याख्यान दिया और कहा कि हमें अपने आस पास स्वच्छता रखनी चाहिए। स्वयंसेवक कामिनी सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हमें आत्मनिर्भर होकर स्वच्छ भारत के उद्देश्य पर कार्य करना है । स्वयंसेवक पंकज ने राष्ट्रीय सेवा योजना को महात्मा गांधी जी के विचारधारा से जोड़ कर सभी उनके सामजिक विचारो से अवगत कराया। मान्या पांडे ने राष्ट्रीय सेवा योजना को समाज से जोड़ने वाला बताया एवं इसके विभिन्न नारों को परिभाषित किया।

देवेश कुमार सिंह ने युवा शक्ति के विषय में विस्तार से बताया और इसे राष्ट्रीय सेवा योजना से जोड़ कर सभी को इससे अवगत कराया। अनुपम द्विवेदी ने अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया। इस अवसर पर विवि के सभी अधिष्ठाता, शिक्षक,अधिकारियो सहित विवि परिसर के सभी स्वयंसेवक सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow