ईविवि प्रशासन के विरोध के बावजूद छात्रसंघ भवन पर मनी चंद्रशेखर की पुण्यतिथि

जुलाई 8, 2024 - 17:10
 0  9
ईविवि प्रशासन के विरोध के बावजूद छात्रसंघ भवन पर मनी चंद्रशेखर की पुण्यतिथि

प्रयागराज। बलिया में जन्मे और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और युवा तुर्क चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए छात्रसंघ भवन पर एक श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी। जिसका ईविवि प्रशासन द्वारा यह कहकर विरोध किया गया कि विश्वविद्यालय पठन पाठन के लिए है पुण्यतिथि कहीं और मनाइए और सुरक्षाकर्मी छात्रों को रोकने लगे जिसका छात्रों ने पुरज़ोर विरोध करते हुए कहा की चंद्रशेखर इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ से निकले थे इसलिए यहां उनकी पुण्यतिथि मनाना हमारा कर्तव्य भी है और अधिकार भी।

सुरक्षा कर्मियों के विरोध के बावजूद भी छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियांशु विद्रोही, इकाई अध्यक्ष गौरव गोंड,अनुराग यादव,आयुष प्रियदर्शी, सुधीर क्रांतिकारी, आकाश विक्रम,निखिल यादव, सतेंद्र गंगवार,अनुराग चौरसिया इत्यादि छात्र उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow