संचारी रोग गंदगी और जल जमाव से फैलता है:डी.के.सिंह
प्रयागराज। प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को फूलपुर विकास खंड के कोड़ापुर ग्राम पंचायत सचिवालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए कृषि विशेषज्ञ डी.के.सिंह ने कहा की संचारी रोग गंदगी और जलजमाव के चलते अधिक फैलता है इसमें अधिकांस मात्रा में मच्छर जनित लार्वा पनपते है है जिसके चलते मलेरिया,चिकन गुनिया बुखार सहित अन्य रोग फैलते है जिसे रोकने के लिए ग्रामीण को जागरूक होना जरूरी होता है। सहायक विकास अधिकारी कृषि सुनील कुमार मौर्य ने संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर विस्तार पूर्वक गिष्ठी में चर्चा किया। प्रधानपति वरिष्ठ पत्रकार मौजी लाल रावत ने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए अपने आस पास किसी भी प्रकार के जलजमाव नही होना चाहिए नालियों और नालों तथा नलकूपों के आस पास की साफ सफाई नियमित करते रहना चाहिए उन्होंने ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों तथा आशा कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुए कहा की महिलाओं को जरूर जागरूक करें जिससे उनके बच्चे इस रोग की चपेट में न आ सके। मौके पर सी एच ओ,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह,आगनवाड़ी कार्यकत्री कंचन दूबे,निर्मला पटेल,आशा कार्यकत्री आशा मौर्य,मधु रानी मौर्य सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रही।
What's Your Reaction?