संगम तट पर सफाई अभियान चलाया

जैनुल आब्दीन प्रयागराज। सुबह संगम तट के दशाश्वमेध रोड़,संकटमोचन रोड़, संगम तट दशाश्वमेध घाट, अष्टभुजा घाट में स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया।रविवार को गंगा विचार मंच राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के स्वयंसेवकों व कार्य कर्ताओं ने

मई 12, 2024 - 19:36
 0  17
संगम तट पर सफाई अभियान चलाया
संगम तट पर सफाई अभियान चलाया

लगभग दो गाड़ी तट पर फैले प्लास्टिक कचरे, पुराने माला-फूल,पुरानी तस्वीरें इकट्ठा कर उसे एक गड्ढे में दबा दिया।वरिष्ठ पदाधिकारी आरएसएस डा.विश्वनाथ लाल निगम,राजीव मिश्रा स्टेट आफिसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय,जान्हवी निषाद, सुमन बाला,अरूण निषाद मंडल मंत्री,सुभाष तिवारी,सुधीर श्रीवास्तव,अन्नू निषाद,भीम सिंह, पंकज राय,आशुतोष श्रीवास्तव, रामजी शर्मा अधिवक्ता,प्रभात श्रीवास्तव अधिवक्ता,निखिल श्रीवास्तव,शारदा त्रिपाठी अधिवक्ता,अनुज मिश्रा,अरूण निषाद द्वितीय,पार्थ श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव,अरविंद श्रीवास्तव, राजेंद्र जायसवाल,मेज़र सुनील निषाद आदि ने मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं दशाश्वमेध रोड़,संकटमोचन रोड़, ज़ी टी रोड,निराला मार्ग, मोरी रोड पर जनसंपर्क कर लोगों से मतदान करने की अपील किया।रोड,निराला मार्ग,मोरी रोड पर लोगों से मतदान करने की अपील किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow