जन विरोधी,संविधान विरोधी और साम्प्रदायिक ताकतों को सत्ता से हटाने मे करें सहयोग: अमरनाथ

जैनुल आब्दीन   प्रयागराज। फूलपुर लोकसभा से गठबंधन के उम्मीदवार अमरनाथ सिंह मौर्य ने आज शहर उत्तरी के विभिन्न मोहल्लों मे जनसम्पर्क कर समर्थन की अपील की।

अप्रैल 30, 2024 - 14:21
 0  150
जन विरोधी,संविधान विरोधी और साम्प्रदायिक ताकतों को सत्ता से हटाने मे करें सहयोग: अमरनाथ
जन विरोधी,संविधान विरोधी और साम्प्रदायिक ताकतों को सत्ता से हटाने मे करें सहयोग: अमरनाथ

उन्होंने कहा कि देश की सत्ता पर असीन जन विरोधी, संविधान विरोधी और सांप्रदायिक ताकतों को हटाने के लिए गठबंधन को सहयोग दे। दारागंज निवासी कैटोनमेंट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रताप बहादुर यादव,पूर्व विधायक विजय प्रकाश,पूर्व मंत्री लल्लन राय एवं पार्षद सोनू पटेल, फहद,पूर्व सभासद रमेश यादव, माशूक खां के आवास पर भी गए।महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने कहा कि देश मे अमन चैन और भाईचारा को बनाये रखने के लिए सांप्रदायिक ताकतों को हटाना होगा।
  जनसम्पर्क के दौरान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन,लल्लन राय,रविन्द्र यादव,प्रताप बहादुर,ओ.पी. यादव, रमेश यादव,मोहम्मद हामिद,कुलदीप यादव,मेजर दिनेश यादव सुरेश यादव, आसुतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow