कैडर रूपी सीढ़ी के सहारे केन्द्र की सत्ता प्राप्ति में जुटी बसपा

मार्च 2, 2024 - 22:28
 0  113
कैडर रूपी सीढ़ी के सहारे केन्द्र की सत्ता प्राप्ति में जुटी बसपा
कैडर रूपी सीढ़ी के सहारे केन्द्र की सत्ता प्राप्ति में जुटी बसपा

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बसपा प्रमुख बहन मायावती के निर्देश पर गांव चलो अभियान के तहत विधानसभा हंडिया के सेक्टर चकिया गिर्ध कोट व सेक्टर आमेपुर के बूथ शुकुलपुर में पूर्व राज्यमंत्री रामरक्षा चमार की अध्यक्षत में सेक्टर स्तरीय कैडर बैठक आयोजित की गई।

पूर्व मंडल प्रभारी अमरनाथ निडर बतौर वक्ता अपने सम्बोधन मे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहा  कि आने वाले लोकसभा आम चुनाव 2024 में बहनजी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का एकमात्र विकल्प सिर्फ और सिर्फ सेक्टर बूथ को मजबूत कर एक एक वोट बसपा के चुनाव चिह्न हाथी पर दिलाना है। एक एक सेक्टर बूथ को जिताकर एक एक विधानसभा और एक एक विधानसभा से एक एक लोकसभा की सीट जीती जा सकती है। बसपा का एक एक सांसद प्रत्याशी सत्ता का सबसे बड़ा केन्द्र बिन्दु संसद भवन में पहुंचकर सर्वसमाज का कल्याण बहुजानो यानि बसपा की सरकार बनाकर कर सकता है। कांशीराम ने यह प्रयोग देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनाकर करके दिखाया है।

बसपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि बसपा किसी गमले का पौधा नहीं है कि पानी न देने मात्र से सूख जाएगा बल्कि बसपा वो बटवृक्ष है जिसकी एक शाखा काटने मात्र से हजारों शाखाएं खुद ब खुद निकल आएंगी। 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शहर पश्चिमी राकेश पासी बड़ा घराना और एड.केएल प्रजापति बतौर विशिष्ट अतिथि अपने संबोधन में बताया कि चालाक लोगों ने बहुजन समाज के वोटो को प्रलोभन देकर तितर बितर करके उन्हे सत्ता से दूर रखा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow