मैराथन रूट मार्गों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त कराये जाने का निर्देश

#prayagraj

अक्टूबर 12, 2023 - 14:52
 0  9
मैराथन रूट मार्गों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त कराये जाने का निर्देश
मैराथन रूट मार्गों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त कराये जाने का निर्देश

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में 19 नवम्बर, 2023 को होने वाली 38वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियों के सम्बंध में संगम सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने विभागों से सम्बंधित तैयारियों को समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।

कहा कि खिलाड़ियों को मैराथन रूट में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को मैराथन मार्ग पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करने, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को मैराथन रेस मार्गों की मरम्मत कराने तथा नगर निगम को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मार्गों पर आवश्यक दवा की किटों के साथ-साथ एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात को टैªफिक की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिलाधिकरी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अधिक से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा मैराथन के समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह, डीसीपी यातायात सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow