उन्नति के पथ पर ले जाने में अभिभावकों का योगदान:प्राचार्य

Hemwati Nandan Bahuguna Government Post Graduate College

अक्टूबर 7, 2023 - 12:58
 0  24
उन्नति के पथ पर ले जाने में अभिभावकों का योगदान:प्राचार्य
Hemwati Nandan Bahuguna Government Post Graduate College

प्रयागराज। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को अभिभावक- शिक्षक परिषद तथा पुरातन छात्र/छात्रा परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश ने कहा कि महाविद्यालय को उन्नति के पथ पर ले जाने में अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। महाविद्यालय में आए हुए सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रोफेसर एक के झा ने कहा कि अभिभावकों से महाविद्यालय को फीडबैक प्राप्त होता है जिससे महाविद्यालय अपना भावी लक्ष्य निर्धारित करके छात्राओं के कल्याण के लिए प्रयास करता है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी प्रोफेसर नीतू सिंह ने अभिभावकों को महाविद्यालय की ओर से छात्रों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों तथा महाविद्यालय के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में अभिभावकों तथा पुरातन छात्र-छात्राओं ने अपने अपने अनुभव को साझा किया ।उक्त कार्यक्रम में नैक प्रभारी प्रोफेसर सुवर्णा सरकार,डॉ. भास्कर शुक्ला ,डॉ. अनुभव श्रीवास्तव, डॉ.हरगोविंद चौरसिया,डा. नूर फातिमा, डॉ. पियूष चंद्र मिश्र ,डॉ.अवधेश कुमार तथा डॉ.अंकित कुमार मिश्रा सहित अनेक अन्य प्राध्यापकों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow