11 हजार हाईटेंशन तार के टूटने से कार वर्कशाप में लगी भीषण आग

गंगापार स्थित अंदावा में मारुति सुजुकी के वर्कशाप में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। गैराज में आग लगने से अफरातफरी मच गई

Sep 22, 2023 - 13:51
 0  409
11 हजार हाईटेंशन तार के टूटने से कार वर्कशाप में लगी भीषण आग
11 हजार हाईटेंशन तार के टूटने से कार वर्कशाप में लगी भीषण आग

प्रयागराज। जनपद के गंगापार स्थित अंदावा में मारुति सुजुकी के वर्कशाप में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। गैराज में आग लगने से अफरातफरी मच गई। हादसा 11 हजार का हाईटेंशन तार टूटकर गिर जाने के चलते हुआ। सीएनजी के सिलिंडर में आग लगने से रूक-रूककर तेज धमाके होते रहा। आग की जद में आने से कई कारें जलने लगीं। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं।

मिली जानकारीनुसार अंदावा में पुरानी जीटी रोड पर मारुति सुजुकी का गैरेज है। यहां बड़ी संख्या में कारें हमेशा मौजूद रहती हैं। शुक्रवार को सुबह गैराज के ऊपर से गुजरा 11 हजार का हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। कार में सीएनजी टैंक होने के चलते आग को फैलते देर नहीं लगी और देखते ही देखते गैराज से ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। कई कारों में तेज धमाका होने लगा।

हादसे से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के चलते आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल रहा। सीएनजी टैंक फटने के तेज आवाज से लोग दहशत में रहे। गैराज में मरम्मत के लिए गाड़ी देने वाले कार मालिक भी पहुंच गए और अपनी कारों को लेकर सुरक्षित स्थानों पर भागने लगे। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में घंटों जुटी रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow