कुर्की के दौरान भवन स्वामियों ने जमा की धनराशि
प्रयागराज। नगर विकास विभाग उ.प्र.शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के.द्विवेदी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 सत्र के समाप्ति के सन्निकट गृहकर वसूली अभियान में तेजी दिखाते हुए नगर निगम प्रशासन की वसूली टीम द्वारा वर्षों से बकाये के रूप में गृहकर को रोकने वाले भवन स्वामियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए आज जोनल कार्यालय खुल्दाबाद व ट्रान्सपोर्टनगर में 17 भवन स्वामियों पर प्रस्तावित कुर्की के दौरान भवन स्वामियों से आंशिक तथा सम्पूर्ण धनराशि जमा कराई गयी साथ ही तीन भवनों में,भवन संख्या 731 ट्रान्सपोर्टनगर एक ही भवन के तीन हिस्सेदार थे जिसमें से दो भवन स्वामी पर गृहकर धनराशि रूपये-49.00 हजार बकाया के दृष्टिगत् सीलिंग की कार्यवाही गयी। इसी के साथ ही भवन संख्या 259 ई.डब्लू.एस.नीम सरांय में भवन स्वामी गुफरान अहमद के भवन पर बकाया गृहकर धनराशि रूपये-40.00 हजार पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
जोनल कार्यालय अल्लापुर में 14 भवन स्वामियों पर प्रस्तावित कुर्की के दौरान भवन संख्या 577/469 खलासी लाइन भवन स्वामी मक्खन लाल आदि के भवन पर गृहकर बकाया धनराशि रूपये-44.00 हजार बकाया के दृष्टिगत सीलिंग की कार्यवाही की गयी।सभी जोनों से कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल धनराशि रूपये-04.85 लाख कैश/चेक के माध्यम से वसूलयावी की गयी।
कार्यवाही का नेतृत्व करते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी की वसूली टीम में कर अधीक्षक खुल्दाबाद राकेश कुमार व कटरा कर अधीक्षक झम्मन सिंह तथा नगर निगम प्रर्वतन दल की टीम कार्यवाही में शामिल रहे।
What's Your Reaction?