डीएम ने अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहने के दिए निर्देश

जून 24, 2024 - 21:44
 0  13
डीएम ने अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहने के दिए निर्देश
डीएम ने अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहने के दिए निर्देश

प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नवीन केन्द्रों के रजिस्ट्रीकरण हेतु 19 पुराने संचालित केन्द्रों के नवीनीकरण हेतु 06, केन्द्र पर नये चिकित्सकों की सेवा जोड़ने हेतु 10, केन्द्र पर पुराने चिकित्सक की सेवा समाप्ति हेतु 5, केन्द्र का पता परिवर्तन हेतु 06, केन्द्र पर अल्ट्रासाउण्ड/सीटी स्कैन/एमआरआई मशीन स्थापना हेतु प्राप्त हुए 12 आवेदन पत्रों को अनुमोदन हेतु समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुमोदन की समीक्षा की गयी। पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा.ए.के. तिवारी ने बताया कि पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों का पूर्ण रूप से अनुपालन कर लिया गया है।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन नए केन्द्रो के रजिस्ट्रीकरण हेतु आवेदन किया गया है, वहां पर नियुक्त होने वाले चिकित्सकों के लिए निर्धारित मानक योग्यता सुनिश्चित करते हुए केन्द्र का भौतिक निरीक्षण के पश्चात ही पंजीकरण की कार्रवाई पूर्ण की जाये। इसके साथ ही साथ उन्होंने नवीनीकरण वाले आवेदन पत्रों पर निर्धारित मानक को सुनिश्चित करते हुए नवीनीकरण की कार्यवाही करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र पर नये चिकित्सक की सेवा जोड़ने के लिए चिकित्सक से शपथपत्र अवश्य लिया जाये। उन्होंने संचालित हो रहे केन्द्र पर पुराने चिकित्सक की सेवा समाप्ति हेतु किए गए आवेदनों के सम्बंध में उक्त केन्द्र पर नए चिकित्सक की नियुक्ति के बाद ही केन्द्र संचालित करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने केन्द्र का पता परिवर्तन हेतु प्राप्त आवेदनों के सम्बंध में नोडल अधिकारी को केन्द्र के नए पते का भौतिक सत्यापन कराने के पश्चात ही अनुमति देने के लिए कहा है। उन्होंने सभी केन्द्रों पर नियुक्त चिकित्सकों को अपनी विधा में ही कार्य करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आशु पाण्डेय सहित पीसीपीएनडीटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow