योगी सरकार मे गरीब महिला को नहीं मिल रहा न्याय

जैनुल आब्दीन  प्रयागराज। आपको बता दें की शाहिला बेगम पत्नी इरशाद अहमद निवासी कुंडापुर सय्यदसरावां जिला प्रयागराज की निवासिनी है l शाहिल बेगम एक बेसहारा महिला है l वह अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए लोगों के घर मे जाकर चौका बर्तन का काम करती है

अप्रैल 18, 2024 - 11:10
 0  34
योगी सरकार मे गरीब महिला को नहीं मिल रहा न्याय
योगी सरकार मे गरीब महिला को नहीं मिल रहा न्याय

इसी सिलसिले में  07 अप्रैल समय लगभग 10 बजे हिम्मतगंज मौलवी फखर साहब के हाथे पहुंची लेकिन वहाँ ताला लगा होने के कारण बगल में स्थित मस्जिद में बाथरूम में गयी जब वो बाथरूम से बाहर निकली तो खालिद जाफरी महिला को देखते ही आग बबूला हो गया और माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए शाहिल बेगम का हाथ पकड़ कर उसको जबरन ज़मीन पर पटक दिया शाहिल बेगम के शोर मचाने पर धमकी देने लगा l

भुक्तभोगी महिला डर के मारे किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से अपने घर आई और अपने घर वालों को घटना के बारे में बताया। आरोपी खालिद ज़ाफरी के द्वारा बुरी तरह मारपीट करने से महिला के बदन पर काफी चोटें आयी है जिसका इलाज महिला के परिवार वालो ने करवाया और तत्पश्चात महिला ने हिम्मत करके घटना के बाबत रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई। महिला के प्रार्थना पत्र पर खालिद जाफरी के विरुद्ध भा...354 , 504,506 उपरोक्त पारित घटना के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। खुल्दाबाद थाने मे पीड़िता की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई लेकिन आरोपी के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही ठन्डे बस्ते मे चली गई। आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से जन आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है। योगी सरकार मे महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती है लेकिन खुल्दाबाद थाने के चक्कर काट रही एक गरीब महिला को नहीं मिल पा रहा न्याय

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow