prayagraj - जनसमस्याओ को सुनना और तत्काल निदान सरकार की प्राथमिकता:सांसद
प्रयागराज। सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी अपने संसदीय क्षेत्र में सुबह कार्यालय में जनसुनवाई के साथ देर रात तक क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण कर आम नागरिकों के समस्याओं को सुनकर निदान का आश्वासन दिया।

ग्रामिणो एवं क्षेत्रीय जनों के साथ उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों के बीच बैठकर बिजली-पानी आदि समस्याओं को सुनकर निदान और सहयोग का भरोसा दिया। साथ ही क्षेत्रीय विकास पर चर्चा किया। सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी जहां भी जाती है उस परिवार के महिलाओं बुजुर्गों का हाल-चाल और समस्याओं को विनम्रता से सुनने के कारण सबकी चहेती बन गई है।उन्होंने कहा कि मेरा और मेरी भाजपा सरकार का पहला लक्ष्य जनता की सेवा और समस्याओ का अविलम्ब निराकरण है।
साथ में सांसद जनसंपर्क प्रमुख संत प्रसाद पांडेय,भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा मुन्ना, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सुभाष सिंह पटेल,ग्राम प्रधान सतपुरा प्रदीप कुमार मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद,राजाराम चतुर्वेदी, सुभाष चतुर्वेदी,कैलाश चन्द्र, कपूर चन्द्र चतुर्वेदी,अनिल चतुर्वेदी, डाँ.नीरज चतुर्वेदी,किरण चतुर्वेदी,दिव्या,दीक्षा,साक्षी,सीमा भारती आदि के साथ भारी संख्या में महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।