पारंपरिक वैभव के साथ  निकलेगी मां विंध्यवासिनी जी की पदयात्रा आज

ओम जय मां विंध्यवासिनी पदयात्रा समिति प्रयागराज के तत्वाधान में  30 अगस्त को दोपहर 12 बजे प्रधान कार्यालय मुट्ठीगंज से परंपरागत तरीके से पूरे वैभव के साथ निकाली जाएगी

अगस्त 29, 2023 - 19:29
 0  17
पारंपरिक वैभव के साथ  निकलेगी मां विंध्यवासिनी जी की पदयात्रा आज
पारंपरिक वैभव के साथ  निकलेगी मां विंध्यवासिनी जी की पदयात्रा आज

प्रयागराज। ओम जय मां विंध्यवासिनी पदयात्रा समिति प्रयागराज के तत्वाधान में  30 अगस्त को दोपहर 12 बजे प्रधान कार्यालय मुट्ठीगंज से परंपरागत तरीके से पूरे वैभव के साथ निकाली जाएगी संस्था के प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण मास की पूर्णिमा पर प्रयागराज से निकलने वाली मां विंध्यवासिनी जी की पदयात्रा मां विंध्यवासिनी जी की जयंती के अवसर पर निकाली जाती है जो आज पारंपरिक उत्सव बन चुका है और कहा कि इस यात्रा को स्वरूप देने वाले स्वर्गीय पितांबर लाल केशरवानी ने 1985 में  ओम जय मां विंध्यवासिनी पदयात्रा समिति प्रयागराज की  स्थापना की और मुट्ठीगंज में संस्था का प्रधान कार्यालय बनाया और  उनके नेतृत्व में पहली बार इस पदयात्रा का संचालन किया गया जो आज परंपरागत बन गई है और बताया कि 2004 में समिति के द्वारा मां विंध्यवासिनी के धाम में पीतल का सिंह और 2008 में चांदी का दरबार मां अष्टभुजी के धाम में स्थापित किया गया है जो आज भी वहां दिखाई देता है और कहा कि इस वर्ष पदयात्रा का 38 वां वर्ष होगा जिसमें हजारों की संख्या में मां विंध्यवासिनी के भक्तगण शामिल होंगे पदयात्रा में मां विंध्यवासिनी जी की दिव्य एवं भव्य दरबार की चौकी के साथ डीजे ,बैंड ,भांगड़ा और कई झांकियां शामिल होंगी।
     यात्रा मुट्ठीगंज कार्यालय से संस्था के अध्यक्ष नवीन केसरवानी के नेतृत्व में निकाली जाएगी यात्रा का शुभारंभ महापौर गणेश केसरवानी मां विंध्यवासिनी जी की महा आरती करके करेंगे यात्रा मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा, हटिया पुलिस बूथ, कटघर, मुट्ठीगंज छोटा चौराहा लोहट्टी , गऊघाट आर्यकन्या चौराहा, कोठा पारचा, डाटंपुल, बहैराना, नैनी, रामपुर करछना, मेजा रोड से होते हुए मां विंध्यवासिनी की धाम में जाकर विश्राम लेगी और यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पर भक्तों के द्वारा स्वागत एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा यात्रा के  व्यवस्थापक नीरज केसरवानी, मनीष जायसवाल ,संजय जायसवाल ,घनश्याम गुप्ता होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow