प्रयागराज के प्रो. पवन कुमार पचौरी को मिला 'प्रयाग गौरव सम्मान 2025'

प्रयागराज में प्रोफेसर पवन कुमार पचौरी को शिक्षा, शोध और साहित्य में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रयाग गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।

जनवरी 6, 2025 - 22:26
 0  8
प्रयागराज के प्रो. पवन कुमार पचौरी को मिला 'प्रयाग गौरव सम्मान 2025'
प्रयागराज के प्रो. पवन कुमार पचौरी को मिला 'प्रयाग गौरव सम्मान 2025'

प्रयागराज। प्रकाश किरण चैरिटेबल ट्रस्ट और साहित्य श्री संस्था के संयुक्त तत्वावधान में के.पी. कम्युनिटी सेंटर, प्रयागराज में आयोजित ‘प्रयाग गौरव सम्मान 2025’ समारोह में प्रोफेसर पवन कुमार पचौरी को शिक्षा, शोध और साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. के.पी. श्रीवास्तव और अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर ऋतुराज ने प्रो. पचौरी को यह सम्मान प्रदान किया।

प्रोफेसर पचौरी, जो कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज, प्रयागराज में कार्यरत हैं, ने अपने करियर में अब तक 28 पुस्तकें और 49 शोध-पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किए हैं। उनके मार्गदर्शन में 32 एमफिल और 48 पीजी छात्रों ने शोध कार्य पूर्ण किया है। साथ ही, उनके निर्देशन में 8 शोधार्थियों ने पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त की है।

विविध मंचों पर योगदान
प्रो. पचौरी ने 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में सत्र विशेषज्ञ और कीनोट स्पीकर के रूप में भाग लिया है। साथ ही, वे 200 से अधिक आमंत्रित व्याख्यान विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों में दे चुके हैं। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें अब तक 24 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

महाविद्यालय परिवार में उत्साह
प्रयाग विभूति सम्मान प्राप्त करने पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर गीतांजलि मौर्य और अन्य शिक्षकगण—प्रो. विश्वनाथ, प्रो. आर.पी. तिवारी, प्रो. एस.पी. वर्मा, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, डॉ. शशिकांत त्रिपाठी, डॉ. बिपिन कुमार, डॉ. विवेक श्रीवास्तव, डॉ. प्रेमचंद आदि ने खुशी व्यक्त की और प्रोफेसर पचौरी की उपलब्धियों को सराहा।

शिक्षा और शोध के क्षेत्र में चार दशकों के अपने अनुभव के साथ प्रो. पचौरी ने समाज के सर्वांगीण विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके इस सम्मान को लेकर शहर के शिक्षा जगत में खुशी की लहर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow