बाल श्रम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

प्रतापगढ़ में नाबालिग बच्चों से श्रम कराना प्रतिबंधित, अभियान में जन जागरूकता बढ़ाई गई

अक्टूबर 23, 2024 - 15:48
 0  8
बाल श्रम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
बाल श्रम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत "आपरेशन मुक्ति" अभियान के तहत बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी और नशा मुक्ति पर जोर दिया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार, वन स्टाप सेंटर की मैनेजर नीरजा कुमारी और थाना एएचटीयू प्रभारी संजय सिंह ने इस अभियान में भाग लिया। चेकिंग के दौरान दुकानदारों और ढाबों की जांच की गई, जिसमें किसी भी दुकान पर नाबालिग बच्चे नहीं पाए गए।

अभियान के दौरान सेवायोजकों को चेतावनी दी गई कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से श्रम कराने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों को बच्चों के अवैध परिवहन और मानव तस्करी के खिलाफ जागरूक किया गया। इमरजेंसी सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 102, 112, 1090, 1098, 181, और 1076 की जानकारी भी दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow