गाजे-बाजे के साथ विदाई: मां दुर्गा का भव्य विसर्जन, जामताली में गूंजे जयकारे
जामताली क्षेत्र में दुर्गा मैया की विदाई के मौके पर शनिवार को गाजे-बाजे के संग भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। सई नदी के रामघाट स्थित कृत्रिम तालाब में मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया,
इस प्रकार, मां दुर्गा के जयकारों से जामताली क्षेत्र गुंजायमान हो गया, और भक्तों ने भक्ति और उल्लास के साथ मां की विदाई की।
What's Your Reaction?