गाजे-बाजे के साथ विदाई: मां दुर्गा का भव्य विसर्जन, जामताली में गूंजे जयकारे

जामताली क्षेत्र में दुर्गा मैया की विदाई के मौके पर शनिवार को गाजे-बाजे के संग भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। सई नदी के रामघाट स्थित कृत्रिम तालाब में मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया,

अक्टूबर 12, 2024 - 22:23
 0  16
गाजे-बाजे के साथ विदाई: मां दुर्गा का भव्य विसर्जन, जामताली में गूंजे जयकारे
गाजे-बाजे के साथ विदाई: मां दुर्गा का भव्य विसर्जन, जामताली में गूंजे जयकारे

रानीगंज पट्टी प्रतापगढ़: जामताली क्षेत्र में दुर्गा मैया की विदाई के मौके पर शनिवार को गाजे-बाजे के संग भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। सई नदी के रामघाट स्थित कृत्रिम तालाब में मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया, जिसमें भक्तों ने नाचते-गाते और अबीर-गुलाल उड़ाते हुए भाग लिया।

नव दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूरे नवरात्रि के दौरान विभिन्न गांवों में मां भवानी की विधिपूर्वक पूजा की गई। नवमी के दिन हवन पूजन के बाद विजयदशमी के अवसर पर भक्तों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली। जामताली क्षेत्र के सई नदी के तट पर आयोजित विसर्जन समारोह में तीस मूर्तियों का भव्य विसर्जन किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नव दुर्गा पूजा समिति नरिया के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, संदीप सिंह, अंकित सिंह, अंशु सिंह, और अन्य सदस्य मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रानीगंज के जिलाधिकारी दीपक वर्मा, थानाध्यक्ष आदित्य सिंह, और चौकी प्रभारी हरमोहन राजपूत ने पुलिस बल के साथ निगरानी रखी।

इस प्रकार, मां दुर्गा के जयकारों से जामताली क्षेत्र गुंजायमान हो गया, और भक्तों ने भक्ति और उल्लास के साथ मां की विदाई की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow