जनपद न्यायाधीश ने लोक अदालत प्रचार वाहन को रवाना किया
जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने 14 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार के लिए दीवानी न्यायालय से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रतापगढ़: जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अब्दुल शाहिद ने 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए दीवानी न्यायालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
A M LIVE: https://youtu.be/RaXssTdSn4s
उन्होंने बताया कि इस दिन सुबह 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर प्रतापगढ़, वाह्य न्यायालय कुण्डा और लालगंज, ग्राम न्यायालय पट्टी, समस्त तहसीलों, राजस्व विभागों और प्रशासनिक विभागों के साथ-साथ अन्य संबंधित न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में दीवानी और राजस्व न्यायालयों में लंबित मुकदमों, वैवाहिक मामलों और प्री-लिटिगेशन मामलों का अधिकतम संख्या में निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा।
ई-चालान और लघु पद्धति के आपराधिक मुकदमों का निस्तारण सरल पेटी ऑफेंस डिपॉजिट योजना के तहत ऑनलाइन जुर्माना जमा कर किया जा सकता है। छोटे फौजदारी मामलों में जुर्म स्वीकार कर मामले को समाप्त कराया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित मामलों के खिलाफ अपील नहीं की जा सकती है, और इन मामलों का प्रभाव न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के समान होता है। यह मामलों के निस्तारण का एक सरल, सस्ता, सुलभ और त्वरित माध्यम है।
इस कार्यक्रम का संयोजन अपर जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमित पंवार ने किया। इस अवसर पर दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ के सभी न्यायिक अधिकारीगण, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, लीगल एड डिफेंस काउंसल, पैनल अधिवक्ता और पीएलवी गण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?