प्राथमिक विद्यालय जरियारी बरसात होते ही तालाब में हुआ तब्दील 

जुलाई 13, 2024 - 13:21
 0  12
प्राथमिक विद्यालय जरियारी बरसात होते ही तालाब में हुआ तब्दील 

प्रतापगढ़। - बरसात होते ही विद्यालय तालाब में तब्दील हो गया है। और तेज बरसात होने से विद्यालय के कमरे में पानी भर सकता है। विद्यालय में भारी जल भराव होने से शिक्षक शिक्षिकाओ  छात्र-छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश करने हेतु गांठ भर पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है। इस समस्या के संबंध में जनप्रतिनिधियों शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बार-बार शिकायत की गई लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। जिससे क्षेत्रीय लोगों में विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है।

रानीगंज तहसील के विकासखंड शिवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जरियारी जामताली प्रतापगढ़ पक्की सड़क के किनारे स्थित  है। सड़क ऊंचा और विद्यालय परिसर नीचा होने के चलते बरसात होते ही विद्यालय परिसर तालाब में तब्दील हो गया है। विद्यालय में लबालब पानी भरा हुआ है चारों तरफ जल भराव होने से जहरीले सांप भी विद्यालय के आसपास डेरा  जमाना शुरू कर दिए हैं। जरियारी विद्यालय परिसर में भारी जल जमाव होने से गेट से लेकर विद्यालय के बरामदे तक लबालब पानी भरा हुआ है। पानी में गिरने से स्कूली बच्चों के किताब कॉपी ड्रेस जूता मोजा बर्बाद हो रहे हैं। गहरे पानी में डूबने से मासूम बच्चों को खतरा भी हो सकता है।

विद्यालय में भारी जल जमाव होने से क्षेत्र के अभिभावक नन्हे मुन्ने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं। और उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। अभिभावक को बच्चों को विद्यालय भेजने पर दिन भर पानी में डूबने की आशंका सताती रहती है। विद्यालय में भारी जल जमाव होने से शिक्षक शिक्षकाओ छात्र-छात्राओं को गांठ भर पानी में से होकर आना जाना पड़ रहा है। लेकिन विभागीय जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इस संबंध में प्रधानाध्यापिका नुसरार जहां और शिक्षक इमरान खान ने बताया कि विद्यालय परिसर में बरसात में बरसों से जल जमाव हो रहा है और विद्यालय तालाब में तब्दील हो गया है।

स्कूली बच्चों और शिक्षकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बार-बार शिकायत की गई लेकिन आज तक समस्या से निजात नहीं मिल सकी। इस गंभीर समस्या के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी शिवगढ़ शुभम कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय जरियारी बरसात में  तालाब में तब्दील हो गया है शिक्षक छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है इसकी सूचना मिली है। मैं इस समय चिकित्सीय अवकाश पर हूं अभी मैं कुछ नहीं कर सकता हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow