अवैध तस्करी व मादक पदार्थों पर रोक लगाने की शपथ दिलाई
प्रयागराज।फूलपुर इफको घियानगर के सामुदायिक केन्द्र में मादक पदार्थ के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जन जागरण पखवाड़ा मनाया गया तथा सभी कर्मचारियों को इसके रोकथाम हेतु शपथ दिलायी गयी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो क्षेत्रीय इकाई, गोरखपुर के सहायक निदेशक अजय कुमार रहे। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र् की आम सभा ने 26 जून 1988 को प्रतिवर्ष नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने का फैसला किया। सन 1994 से 20 से 26 जून तक इसके प्रति जागरूकता हेतु संयुक्त राष्ट्र ने स्वापक नियंत्रण सप्ताह मनाने का फैसला किया,लेकिन गृह मंत्रालय भारत सरकार इसके महत्व को देखते हुए 12 जून से 26 जून तक स्वापक नियंत्रण पखवाडा मनाता है। उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स ड्रग्स हमारे शरीर एवं मस्तिष्क के साथ-साथ केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को किसी भी स्तर तक प्रभावित कर सकता है। हिरोइन,चरस,गांजा,कोकीन को हम नारकोटिक्स ड्रग्स के रूप में देखते है।
उन्होंने ड्रग्स सेवन के कारणों पर प्रकाश डाला जैसे अवसाद की स्थिति,सामाजिक बहिष्कार या अकेलापन,स्वास्थ्य संबंधी गलतफहमी,कुसंग आदि। इसके कुछ लक्ष्ण भी है जैसे आँख लाल होना,वजन गिरना, एकाग्रता की कमी,स्वभाव में परिवर्तन आदि। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने कहा कि नशा व ड्रग्स को रोकने के लिए भारत सरकार के इस अभियान में हम सभी लोग प्रतिबद्ध है। इस दौरान इसके प्रति जागरूकता हेतु एक लघु फिल्म भी दिखायी गयी।
कार्यक्रम का संचालन शरद अग्निहोत्री व धन्यवाद ज्ञापन रेखा मिश्रा ने किया। इस दौरान महाप्रबंधक संजय वैश्य,एम.डी.मिश्र, ए.पी.राजेन्द्रन,संयुक्त महाप्रबंधक अनिता मिश्रा,पी.के.सिंह,संजय भंडारी,पी.के.पटेल,अरूण कुमार,अरवेन्द्र कुमार, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन महामंत्री स्वयम् प्रकाश तथा बड़ी संख्या में इफको कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय विद्यालय में भी बच्चों को नारकोटिक्स ड्रग्स रोकथाम हेतु शपथ दिलायी गयी।
What's Your Reaction?






