संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड को सकुशल, नकलविहीन एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न करायें-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़। जनपद में 09 जून को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2024 को सकुशल, शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कैम्प कार्यालय के सभागार में स्टैटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केन्द्र के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।

जून 7, 2024 - 21:32
 0  8
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड को सकुशल, नकलविहीन एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न करायें-जिलाधिकारी
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड को सकुशल, नकलविहीन एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न करायें-जिलाधिकारी

बैठक में बताया गया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2024 दिनांक 09 जून (रविवार) को दो पालियों (प्रथम पाली पूर्वान्ह 9 बजे से दोपहर 12 बजे व द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे) में परीक्षा केन्द्रों क्रमशः राजकीय इण्टर कालेज, केपी हिन्दू इण्टर कालेज, एमडीपीजी कालेज, पीबी इण्टर कालेज प्रतापगढ़ सिटी, पीबी पीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी (ब्लाक-ए), पीबी पीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी (ब्लाक-बी) व स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी मेंं परीक्षायें आयोजित की जायेंगी जिसमें 3412 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। परीक्षा केन्द्रों पर 07 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं 04 परीक्षा केन्द्र प्रतिनिधियों की ड्यूटी लगायी गयी है।

जिलाधिकारी ने बैठक में स्टैटिक मजिस्ट्रेट व परीक्षा केन्द्र के प्रतिनिधियों व प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण, नकलविहीन, निष्पक्षता एवं शुचिता के साथ सम्पन्न करायें, किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी करायी जाये, परीक्षा केन्द्रों पर नामित अधिकारी/अध्यापक अपना आईडी कार्ड साथ में रखें। परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्था पहले से ही पूर्ण कर ली जाये जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड में यदि किसी भी प्रकार की समस्या आये तो अपने उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लाये जिससे समस्या का समाधान हो सके। उन्होने कहा कि कोषागार से प्रश्न पत्रों को समय से प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध करा दिये जाये जिससे समय से परीक्षा प्रारम्भ की जा सके। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी की निगरानी करते रहे यदि किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नकल करते हुये पाया जाये तो आवश्यक कार्यवाही की जाये।

उन्होने कहा कि परीक्षा की गोपनीयता को बनाये रखें और परीक्षा केन्द्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2024 की परीक्षा को नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी अनामिका सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, परीक्षा केन्द्रों पर प्रधानाचार्य स्टैटिक मजिस्ट्रेट व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow