भेड़ो की हुई मौत  सरकारी दवा के गलत इस्तेमाल का मवेशी पालक लगा रहा आरोप 

पट्टी (प्रतापगढ़।) -  थाना क्षेत्र के काधरपुर गांव निवासी पन्नालाल का आरोप है कि गजरिया में वह अपनी भेड़ो के बीमार होने की दवा लेने गया था कंपाउंडर ने दवा दी ।उसे जैसे ही उसने खिलाया थोड़ी देर बाद ही जानवरों की मौत होनी शुरू हो गई।

मई 29, 2024 - 20:56
 0  12
भेड़ो की हुई मौत  सरकारी दवा के गलत इस्तेमाल का मवेशी पालक लगा रहा आरोप 
भेड़ो की हुई मौत  सरकारी दवा के गलत इस्तेमाल का मवेशी पालक लगा रहा आरोप 

भेड़ों की हो रही मौत से पशुपालक हैरान परेशान हो गया ।इस दौरान लगभग 14 भेड़ों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश पैदा हो गया। गांव के लोगों की माने तो उक्त कंपाउंडर पहले गांव में ही एक छोटी सी क्लिनिक चलता था बाद में वह सरकारी पशु अस्पताल में डॉक्टर के संपर्क में आ गया और डॉक्टरों ने उसे ही इलाके के पशुओं के इलाज का जिम्मा सौंप दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी दवावों का भी कंपाउंडर मोटी रकम वसूलता है।परिजनों ने गांव के आसपास के लोगों को बुलाकर कंपाउंडर की करतूत  बताई और मांग की है कि उसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसे सरकारी मदद दी जाए।

इस बारे में पूछे जाने पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके वर्मा का कहना है कि पशुपालक कीड़े की दवा ले गया था कंपाउंडर ने उसे दोज भी बताया था लेकिन जानवरों को उसने अधिक  मात्रा में दवा पिला दी और गर्मी का भी जबरदस्त प्रकोप चल रहा है ऐसी दशा में जानवरों की मौत हो गई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow